CEMENT CONCRETE INTRODUCTION
सीमेंट कंक्रीट भवन निर्माण की एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्माण सामग्री है। इसका महत्त्व दिनों दिन बढ़ रहा है।
यह बंधक पदार्थ अर्थात सीमेंट, महीन मिलावा {रेत}, मोटे मिलावा {गिट्टी /बजरी} और पानी का असमांग मिश्रण है।
इसमें मिलावा एक निष्क्रिय पदार्थ है जो कंक्रीट की मात्रा बढ़ा कर उसकी निर्माण लागत कम करता है। साधारणतः मिलावे ( महीन व् मोटे मिलावे ) की मात्रा 70 से 75 % तक होती है तथा बाकि बचे 30 से 25 % तक सीमेंट और पानी होता है।
A Good Quality Construction is a Result of Good Knowledge. Keep Learning....Keep Growing....
Thank You,
Have a Nice Day,
Comments
Post a Comment