CEMENT PASTE INTRODUCTION


सीमेंट पेस्ट परिचय 


सीमेंट में पानी मिलाने पर सीमेंट के कण फूलकर सूखे सीमेंट कण की तुलना में 2.1  गुना बड़ा हो जाता है।  
सीमेंट के यह कण मकड़ी के जाले  की तरह फैलते है तथा रेत  या महीन मिलावे  के साथ मिलकर सीमेंट-मिलावा पेस्ट बनाते  है। 
सीमेंट कंक्रीट की सामर्थ्य इसी पेस्ट के भौतिक गुणों पर निर्भर करती  है। 



  

Comments