सीमेंट कंक्रीट में पानी का महत्व

 

सीमेंट कंक्रीट में पानी का महत्व 


1. यह रेत और बजरी/गिट्टी की सतह को गिला करता है, जो स्नेहक का कार्य करती है।



2. पानी कंक्रीट को सुकार्यता प्रदान करता है।  

3. पानी सीमेंट से जलयोजन की क्रिया पूर्ण करती है।  

4. जलयोजन की क्रिया से सीमेंट जेल बनता है।  
                         

जलयोजन के लिए कंक्रीट में  मिलाये जाने वाले पानी की केवल 25 % से 30 % मात्रा की ही आवश्यकता होती है शेष  पानी असंयुक्त ही रह जाता है जो जलयोजन क्रिया को चालू रखने में सहायक होता है।  

Comments

Popular posts from this blog

CEMENT PASTE INTRODUCTION

SELF COMPACTING CONCRETE

ACCEPTANCE CRITERIA OF CONCRETE