प्रबलित सीमेंट कंक्रीट के लाभ या गुण

 प्रबलित सीमेंट कंक्रीट के लाभ या गुण 


1. प्रबलित कंक्रीट की अंतिम लागत मितव्ययी  होती है।

2. इस्पात व् कंक्रीट का रेखीय प्रसार गुणाँक  लगभग समान होती है, जिसके कारण प्रबलित सीमेंट कंक्रीट के अखण्ड पदार्थ के गुण होने के कारण संरचना की स्थिरता बढ़  जाती है।

3. कंक्रीट किसी भी आकृति में सुगमता से ढाली जा सकती है तथा इसके अवयव सरलता से प्रत्येक स्थान पर उपलब्ध हो जाते है।

4.  इसकी स्थिरता अधिक होती है तथा अन्य निर्माण सामग्री की अपेक्षा अधिक अग्निरोधक होती है।

5. प्रबलित कंक्रीट पर दीमक व् ऐसे ही अन्य किसी भी प्रकार के हानिकारक जीवाणुओं का कोई  प्रभाव  नहीं होता।

6. इसकी देखभाल व् अनुरक्षण  लगत लगभग नगण्य होती है।

7. इसकी निर्माण लागत भी अपेक्षा कृत काम ही होती है। 

A Good Quality Construction is a Result of Good Knowledge. Keep Learning....Keep Growing....

Thank You,
Have a Nice Day,

Comments

Popular posts from this blog

SELF COMPACTING CONCRETE

CEMENT PASTE INTRODUCTION